समस्तीपुर में पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हुआ आरोपी


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा
समस्तीपुर पुलिस की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम पुलिस को चकमा देकर बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया एक संदिग्ध थाने से फरार हो गया है। घटना नगर थाना की बतायी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि स्थानीय पुलिस फिलहाल मामले की लीपापोती में जुटी है।

घटना को लेकर बताया जाता है कि शहर के बारहपत्थर मोहल्ला से कुछ लोगों ने बाइक चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा था। इसके बाद घटना की सूचना नगर पुलिस के डायल 112 की टीम को दी गयी। सूचना पर पहुंची 112 की टीम बाइक के साथ आरोपी युवक को पकड़ कर नगर थाने पर ले गयी।

बताया जाता है कि पकड़े गए उस संदिग्ध युवक को हाजत में बंद करने के बजाय थाना भवन के एक कमरे में बंद कर दिया था। लेकिन वह कमरे के पीछे की खिड़की के रास्ते भाग खड़ा हुआ। फिलहाल नगर थाना पुलिस इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।


यहां बता दें कि नगर एवं मुफस्सिल थाना के लिए यह कोई नई घटना नहीं है। इससे पूर्व 29 अगस्त 2023 को भी कचहरी परिसर से बाइक चोरी करते एक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। जो थाना से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

हाल ही में करीब एक पखवाड़ा पूर्व मुफस्सिल थाना पुलिस को भी चकमा देकर एक अभियुक्त के फरार हो जाने का मामला सामने आया था। जिसे पुलिस ने दुधपुरा से गिरफ्तार किया था। लेकिन पुलिस की लापरवाही से जुड़े इन सब मामलों में ना तो कोई दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गयी, और ना ही थाना से भगाने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार ही किया गया।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!