समस्तीपुर में पुलिस वाहन से कुचलकर 5 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, विरोध में सड़क जाम

घटनास्थल पर जुटी भीड़


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के चांदचौर गांव के पास एनएच 28 पर पुलिस वाहन से कुचलकर एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी। मंगलवार की दोपहर बाद हुई इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। घटना से आक्रोशित लोगों ने मृत बच्ची के शव को घटनास्थल पर ही एनएच 28 पर रखकर यातायात को अवरुद्ध कर दिया, और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मृत बच्ची की पहचान चांदचौर मध्य पंचायत स्थित नया टोला निवासी राकेश कुमार की 5 वर्षीया पुत्री सोनाक्षी कुमारी के रूप में की गई है। घटना के बाद पुलिसकर्मी वाहन लेकर फरार हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सुचना उजियारपुर पुलिस को दी, लेकिन सूचना मिलने के करीब 2 घंटा बाद भी घटनास्थल पर उजियारपुर पुलिस नहीं पहुंची।

जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये। लोग पुलिस प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे। बाद में घटनास्थल पर पहुंची उजियारपुर पुलिस ने मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने इसका विरोध कर दिया। लोग पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने, तथा मृत बच्ची के परिजन को तत्काल उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।

घटना मंगलवार की शाम करीब 4 बजे की बतायी जा रही है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का बताना है कि बच्ची अपने घर के सामने सड़क पार करने के लिए माँ के साथ सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान समस्तीपुर से दलसिंहसराय की ओर जा रही एक अज्ञात पुलिस वाहन ने उस बच्ची को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में उसकी मां तो बाल- बाल बच गयी, लेकिन बच्ची की मौत हो गई।

बताया जाता है कि एक स्कार्पियो को ओवरटेक करने के चक्कर में पुलिस वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़ी बच्ची को ठोकर मार दी। कहा जा रहा है कि ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची करीब 100 फीट दूर जाकर गिरी। बच्ची को ठोकर मारने के बाद पुलिस वाहन घटनास्थल से फरार हो गया। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी घटना कैद हो गई है। वह पुलिस वाहन किस थाना क्षेत्र की है इसका पता लगाया जा रहा है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!