


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर सदर एसडीओ कार्यालय में बुधवार की दोपहर बाद बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। अचानक उठी आग की लपटें एवं धुंआ का गुब्बार देख पदाधिकारी एवं कर्मी सहम गए। किसी तरह कार्यालय से भागकर सबों ने अपनी जान बचायी। घटना से अनुमंडल कार्यालय परिसर में अफरातफरी मच गयी। सदर अनुमंडल कार्यालय में मौजूद आमलोग व कर्मी इधर-उधर भागने लगे।

लोगों ने पहले तो अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी। लेकिन आग की तपिश को कम देखकर कर्मचारियों ने साहस जुटाया और खुद बचाव कार्य में जुट गए। पहले तो कर्मियों ने कार्यालय से सभी महत्वपूर्ण फाइल एवं कागजातों को बाहर निकाला, फिर को बुझाने में जुट गये।

हालांकि कुछ कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें एवं धुआं के कारण किसी का हिम्मत काम नहीं कर रहा था। सुचना मिलने के करीब 15 मिनट बाद अग्निशामक की दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना को लेकर कर्मियों का कहना था कि दोपहर करीब पौने चार बजे अचानक कार्यालय में बने आराम कक्ष से आग की धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद उन लोगों ने पहले तो खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग बेकाबू होने लगा तो तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।

इधर, सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि कार्यालय से सटे रेस्ट रूम में आग लग गयी थी। जिसमें सम्भवतः बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गया। इस घटना कोई बड़ी नुकसान नहीं हुई है। सभी महत्वपूर्ण कागजात सुरक्षित हैं। कार्यालय में रखा दो सोफा पुरी तरह जल गया है।














