


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तेल टैंकर एवं ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में दोनों गाड़ियों के चालकों की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों गाड़ी के खलासी भी जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना गुरुवार की सुबह सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के समीप एसएच 88 पर हुई है। बताया जाता है कि टैंकर एवं ट्रक दोनों काफी स्पीड में आ रही थी। चालकों ने संतुलन खोया और दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों गाड़ियों के चालक साइड का हिस्सा आपस में समा गई। जिससे चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

दोनों गाड़ियों के खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सरायरंजन अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मृत चालकों की पहचान पटना बांकीपुर के सुरंगापुर निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र धन्नू कुमार एवं बेगूसराय बलिया थाना के बड़ी बलिया निवासी पऊआ पासवान के पुत्र कारी पासवान के रूप में की गई है।

उधर, घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण आवागमन बाधित हो गया। दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। पुलिस दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी है।















