


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर नगर निगम की महिला सफाईकर्मी के साथ मारपीट को लेकर जमकर हंगामा हुआ। घटना के विरोध में गुरुवार को सफाई कर्मचारियों ने काम भी बंद कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने मामला बिगड़ते देख आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आयी।

घटना नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 36 के रोड नम्बर 10 की है। बताया जाता है कि पासवान टोली में महिला सफाई कर्मी सविता देवी का मोहल्ला के दो युवकों से विवाद हो गया था। आरोप है कि उन युवकों ने महिला सफाईकर्मी के साथ मारपीट की। इस सूचना के बाद घटनास्थल पर नगर निगम के कर्मी काफी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। कर्मियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामा की सुचना पर नगर थाना पुलिस के साथ वार्ड पार्षद भी मौके पर पहुंच गये। इन लोगों ने हंगामा कर रहे सफाई कर्मी को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन सफाई कर्मी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। बाद में पुलिस ने एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए थाने पर ले आयी। समाचार लिखे जाने तक सफाईकर्मी के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी।
















