


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक पॉकेटमार ने जीआरपी जवान के गर्दन पर ब्लेड मारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। ब्लेड मारकर भाग रहे उक्त पॉकेटमार को पकड़कर भीड़ ने रेल पुलिस के हवाले कर दिया है। इस दौरान भीड़ ने पॉकेटमार की जमकर धुनाई (पिटाई) भी की है।

घटना समस्तीपुर रेलवे स्टेशन की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर बाद प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक पॉकेटमार को जीआरपी के जवान अरुण कुमार ने पकड़ने का प्रयास किया था। इसी दौरान उक्त पॉकेटमार ने जीआरपी जवान के गर्दन पर ब्लेड चला दिया। जवान के जख्मी होने के बाद पॉकेटमार भाग खड़ा हुआ।

लेकिन इसी बीच लोगों की उसपर नजर पर गयी। जवान को लहूलुहान अवस्था में देख भीड़ ने पॉकेटमार को खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई भी कर दी। बाद में उसे फिर से रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। जख्मी जवान को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीआरपी थाने की पुलिस पकड़े गए पॉकेटमार से पूछताछ में जुटी है।

जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह खतरे से बाहर हैं। प्लेटफार्म नंबर तीन पर धरपकड़ के दौरान घटना हुई है। पॉकेटमार को पकड़ लिया गया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।















