ई रिक्शा की ठोकर से महिला की मौत, लोगों ने चालक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

इलाज के दौरान सदर अस्पताल में भर्ती जख्मी महिला


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा गांव में ई रिक्शा की ठोकर से एक अधेड़ उम्र की महिला की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ई रिक्शा के चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। मृत महिला दुधपुरा गांव की उर्मिला देवी बतायी जाती है।


घटना को लेकर बताया जाता है कि रविवार की शाम महिला किसी काम से घर से बाहर निकली थी। सड़क पार करने के दौरान उसे ई रिक्शा से ठोकर लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई। उधर, लोगों ने ई रिक्शा चालक को पकड़ लिया था। जिसे घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!