समस्तीपुर में हाइवा की ठोकर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया बबाल, 5 घंटे तक आवागमन बाधित


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

समस्तीपुर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-पूसा मुख्यपथ पर जगदीशपुर मोड़ के पास हुई है। मृत युवक की पहचान बेला जगदीशपुर निवासी संतोष ठाकुर (47) के रूप में की गयी है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह शव को मुख्यपथ पर रखकर जमकर बबाल काटा है। बेला इमली चौक के पास सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया था। करीब पांच घंटे तक आवागमन को बाधित रखा गया।

भीड़ ने कई घंटे तक सड़क से शव को नहीं उठने दिया। शव को उठाने पहुंची पुलिस वाहन को भी वापस कर दिया। सड़क जाम कर रहे ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने, तत्काल मुआवजा देने, सिक्स लेन निर्माण कार्य में लगे कम्पनी के अधिकारी को बुलाने और उसपर केस दर्ज करने आदि की मांग भी कर रहे थे। बाद में पहुंची स्थानीय पुलिस एवं बीडीओ के टेलीफोनिक आश्वासन पर लोग शांत हुए। मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया निरंजन साह के साथ समाजसेवी पंकज कुमार झा, चंदन ठाकुर, निखिल झा, दीपक राय, प्रभात ठाकुर एवं समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी के पति सायन कुणाल के पहल पर लोगों ने सड़क से जाम हटाया। इसके बाद पुलिस ने सड़क से शव को कर्पूरी ग्राम थाने की बोलेरो में डालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

गेंहू दौनी करवा कर लौट रहे थे संतोष ठाकुर :
घटना को लेकर बताया जाता है कि संतोष ठाकुर रविवार की रात अपने खेत से गेंहू दौनी कराकर साइकिल से लौट रहे थे। उसी समय सिक्स लेन निर्माण कार्य में चल रहे हाइवा से जगदीशपुर मोड़ के पास उन्हें ठोकर लग गई। बताया जाता है कि रात में वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों में आशंका हुई। पहले तो परिजनों ने इधर उधर फोन करके घटना की जानकारी ली, लेकिन कोई पता नहीं चलने पर उनके भाई अहले सुबह खोज में निकल पड़े।

सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा था शव :
इसी दौरान किसी ने जगदीशपुर मोड़ के पास उनकी दुर्घटनाग्रस्त साइकिल देखी। इसके बाद लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो सड़क किनारे गड्ढे में संतोष की लाश देखी। उनका सिर बुरी तरह फटा हुआ था। साइकिल भी पूरी तरह से टूट गयी थी। बताया जाता है कि कुछ स्थानीय लोगों ने घटना के समय एक हाइवा को तेजी से भागते हुए देखा था। जिससे लोगों को आशंका हुई। बाद में खोजबीन शुरू हुई तो घटना की सच्चाई सामने आ गयी।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!