आर्यन हत्याकांड का खुलासा : बाप से बदला लेने के लिए मासूम की कर दी हत्या, साजिश में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

समस्तीपुर पुलिस ने सनसनीखेज वारदात “आर्यन हत्याकांड” का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मात्र तीन दिनों में ही इस हत्याकांड में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। पकड़े गयेबदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। सोमवार को प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आर्यन (मृत बच्चा) के पिता से बदला लेने के लिए ही बदमाशों ने उस मासूम की हत्या कर दी थी। इस घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ साजिश रची थी। साथ ही कटिहार के एक मित्र से फिरौती का फोन करवा कर बदमाशों ने मृत बच्चे के पिता से वसूली और पुलिस को डायवर्ट करने का प्रयास किया था।

एसपी ने घटना को लेकर बताया कि ताजपुर थाना क्षेत्र के चन्दौली गांव में पलटू राम की पुत्री की बारात आयी थी। उसी शादी समारोह से अज्ञात अपराधियों ने प्रविन्दर राम उर्फ प्रवीण के 06 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार उर्फ आर्यन का अपहरण कर लिया था। जिस संदर्भ में केस दर्ज कर छानबीन कर रही थी। अनुसंधान के क्रम में दिनांक – 27.04.2024 को चन्दौली गांव में ही परविंदर के घर से करीब 300 मी0 दूरी पर एक मकई खेत से उसके बच्चे का शव मिला था।



एसपी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुये अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधी चंदौली गांव के ही गुड्डू दास के पुत्र राज कुमार दास,पाचू राम के पुत्र रामेश्वर राम उर्फ रमेश राम एवं अशोक दास के पुत्र गोविन्द कुमार दास को गिरफ्तार किया गया।

इस बात को लेकर थी खुन्नस :
गिरफ्तार अभियुक्त राज कुमार दास द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुये अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि वह मार्च माह में हैदराबाद में रह रहे अपने मित्र गोविन्द दास के पास मजदूरी करने के लिये गया था। जहाँ इसकी मुलाकात चन्दौली गांव के विषुनी राम के दामाद बसंत राम पे०-सुनदेश्वर राम, सा०-वाजितपुर, थाना-पातेपुर, जिला-वैशाली से हुई। बसंत राम पूर्व में आर्यन के पिता प्रविन्दर राम से कर्ज स्वरूप 20,000/- रूपया लिया था। जिसके बाद प्रविन्दर राम ने बसंत राम से सुद सहित 40,000/- वसूल किया था। जिससे नाराज बसंत राम ने प्रविन्दर राम से बदला लेने की योजना बनायी। राजकुमार दास को प्रविन्दर राम के इकलौते बेटे आर्यन की हत्या के बदले में दूगनी रकम (80हजार) देने की बात कही। जिस पर राज कुमार दास तैयार हो गया।

कुछ इस तरह से दिया घटना को अंजाम :
जिसके बाद तय योजना के अनुसार राजकुमार दास एवं गोविन्द कुमार दास दोनों हैदारबाद से अपने गांव चन्दौली आ गये। एवं यहां आकर इन्होंने रमेश्वर राम उर्फ रमेश राम जिसका दुश्मनी पूर्व से प्रविन्दर राम से चल रहा था उसे भी इस साजिश में शामिल कर लिया। एसपी ने बताया कि घटना के दिन 25 अप्रैल की रात चन्दौली में शादी समारोह में किसी बात को लेकर आर्यन के पिता एवं आरोपी  रमेश राम के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके बाद रमेश राम ने अपने दोनों साथी राजकुमार दास एवं गोविन्द दास को बोला कि आज ही प्रविन्दर राम के बेटा का काम तमाम कर देना है। जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर रमेश राम जनरेटर के लाईट का लाईन काट दिया। इसी बीच राजकुमार दास आर्यन को उठाकर घर से करीब 300 मी0 दूर मकई के खेत में ले जाकर हत्या कर दिया। दूसरे दिन पैसे ए ऐठने के ख्याल से राजकुमार दास ने अपने ससुराल कटिहार के एक मित्र रोहित को फोन करके कहा की हमलोग प्रविन्दर के बेटे को मार दिये है तुम कल प्रविन्दर के मोबाईल नंबर पर किसी से फोन करवा देना ताकि पुलिस को हमलोंगो पर शक न हो। इसके बाद आर्यन के पिता को फिरौती वाला फोन आया था।

एसआईटी ने इस घटना में टेक्निकल साक्ष्य भी जुटाई है। साथ ही फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से मृतक के शरीर पर लगी हुई मिट्टी एवं अभियुक्त के पेंट एवं चप्पल में लगी हुई घटनास्थल की मिट्टी को जांच लैब में भेजा है। जो एक ही यह भी साबित हो गया है। पुलिस इन साक्ष्यों को भी न्यायालय के सुपुर्द करेगी और स्पीडी ट्रायल चलाकर इन अभियुक्तों को सजा दिलवायेगी।

एसआईटी में इन्हें किया गया था शामिल :
एएसपी सह सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय
डीआईयू प्रभारी पुनि अजीत प्रसाद सिंह
ताजपुर थानाध्यक्ष पुअनि शनि कुमार मौसम
ताजपुर थाना पुअनि लाल कृष्ण यादव
ताजपुर थाना पुअनि मनीष कुमार
तकनीकी शाखा के सिपाही अखलेश कुमार
ताजपुर थाना के सिपाही रोहित कुमार
ताजपुर थाना के सिपाही नीतीश कुमार

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!