


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के खानपुर थाना पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक स्कार्पियो सवार के पास से 12 लाख 26 हजार 670 रुपए बरामद किया है। रुपये का ठोस स्रोत नहीं मिलने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी गयी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों की टीम खानपुर पहुंच कर तहकीकात में जुटी है।

बताया जाता है कि खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर SST प्वाइंट बनाया गया है। जहां खानपुर थाना की पुलिस पूरी मुस्तैदी से वाहनों की जांच करती है। मंगलवार को इस SST पॉइंट पर FST मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था।

इस क्रम में BR 33M 8191 रजिस्ट्रेशन नंबर की एक स्कार्पियो को रोका गया। उस गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति के पास रखे पिट्ठू बैग में लाखों रुपए मिले। स्कार्पियो सवार की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव के चंदेश्वर साह के पुत्र दिलीप कुमार साह के रूप में की गई। उसने अपने आप को व्यवसायी बताया और बरामद किये गए रुपये को कलेक्शन का रुपया बताया।

जब उसके पास से मिले पिट्ठू बैग से रुपये निकाल कर गिनती की गई तो कुल 12 लाख 26 हजार 670 रुपया मिले। इसके बाद पुलिस ने उन रुपयों को जब्त कर लिया है। वैसे यह भी चर्चा है कि इस रकम को किसी प्रत्याशी को देने के लिए लाया गया था। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

खानपुर थानाध्यक्ष मो.फहीम ने इसको लेकर पूछे जाने पर बताया कि दंडाधिकारी के मौजूदगी में बरामद किये गए रुपये को विधिवत जप्त किया गया है। इनकम टैक्स विभाग को सूचना दिया गया था। इनकम टैक्स के पदाधिकारी महोदय पोस्ट पर पहुंचे है। अग्रिम करवाई की जा रही है।














