


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर में पदस्थापित हरदिल अज़ीज और लोकप्रिय पुलिस इंस्पेक्टर अरूण कुमार राय सेवानिवृत्त हो गये। उनके सेवा निवृत्त होने के बाद लगातार तीन दिनों से समस्तीपुर में जगह-जगह विदाई समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस विभाग से लेकर बुद्धिजीवी वर्ग, युवा एवं आमलोगों में इंस्पेक्टर श्री राय काफी लोकप्रिय हैं। एक समाजसेवी की तरह सेवा भाव के साथ पुलिसिंग करके उन्होंने अपने महकमें के साथ साथ आमजनों में भी काफी लोकप्रियता हासिल की।

इसी का प्रभाव है कि 30 अप्रैल की शाम सेवानिवृत्त होने के पश्चात से ही उनके शुभचिन्तकों के द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर पटोरी अनुमंडल तक ससम्मान विदाई करने का सिलसिला जारी है। उन्हें पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ साथ समाजसेवी, बुद्धिजीवि, व्यवसायी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भावभीनी विदाई दी जा रही है। मिथिला के परंपराओं के अनुसार पाग, फूलमाला, शॉल, अंगवस्त्र व उपहार देकर लोग उन्हें ससम्मान विदा कर रहे हैं।

यहां बता दें कि इंस्पेक्टर अरूण कुमार राय पटोरी के अंचल पुलिस निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इससे पूर्व उन्होंने एसपी के ओएसडी, समस्तीपुर नगर थानाध्यक्ष, रोसड़ा थानाध्यक्ष के रूप में कई वर्षों तक अपनी सेवा दी। उससे पहले मधुबनी जिले में जबतक रहे तबतक नगर थानाध्यक्ष का पदभार संभाला। जहां अपने काम और अनुठी कार्यशैली से काफी लोकप्रियता हासिल की।

इंस्पेक्टर श्री राय पुलिस पदाधिकारी रहते हुए भी समाजसेवियों की तरह विवादों को आपसी रजामंदी से सुलझाने को प्राथमिकता देते थे। कई पुराने विवादों को उन्होंने आपसी रजामंदी से सुलझाया भी। कोरोना काल में उन्होंने जनसहयोग से महीनों तक मधुबनी में राहत कार्य चलवाया, समस्तीपुर में नगर थानाध्यक्ष रहते हुए दूसरे जिले से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों के लिए कुछ समाजसेवियों के साथ मिलकर निःशुल्क भोजन-पानी एवं आवासन की सुविधा उपलब्ध करवाकर लोगों के दिलों में सिर्फ अपने लिए ही नहीं पुलिस विभाग के लिए भी विश्वास जगाया। उनके साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों ने उनके सर्विस कार्यकाल की जमकर सराहना की। पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि श्री राय अपने सीनियर एवं जूनियर के साथ समानभाव से मिलकर ड्यूटी करते रहे। कभी अपने चेहरे पर शिकन के भाव तक नहीं आने दी। अपने मिलनसार प्रवृत्ति के कारण उन्होंने सभी के दिल में अपने लिए खास जगह बनाया।

उनके सेवानिवृत्ति पर सर्वप्रथम जिले के एसपी विनय तिवारी ने अपने कार्यालय में उनके नये जीवन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत अलग अलग स्थानों पर आयोजित विदाई समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर डीएसपी 1 संजय कुमार पांडेय, पटोरी डीएसपी बीके मेधावी, सुनील कुमार, विजय महतो, मनोज कुमार सिंह, कमाल अख्तर, बचेंद्र सिंह, दिल कुमार भारती, मो.शहबाज, कुंदन कुमार, सुमन कुमार, अमित कुमार सिंह, तरुण कुमार सहित काफी संख्या में लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उन्हें विदा किया।















