पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहने वाले उजियारपुर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण शाह पार्टी से निष्कासित


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने दल विरोधी गतिविधि में शामिल रहने वाले उजियारपुर के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण शाह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जदयू जिलाध्यक्ष ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि जिले के अंदर जो भी कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल पाए जाएंगे उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।

ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। पार्टी से जुड़े सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर नजर रखी जा रही है। इसका संकेत पिछले दिनों कल्याणपुर की सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंच से अपने संबोधन के दौरान दिया था। इसलिए पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ता ईमानदारी से पार्टी समर्थित समस्तीपुर लोकसभा से लोजपा उम्मीदवार शांभवी चौधरी एवं उजियारपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय को चुनाव जीतने में अपनी पूरी ताकत लगा दें।

दल विरोधी कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष वरुण साह का पिछले कुछ समय से दल विरोधी आचरण देखा जा रहा है। खासकर सोशल मीडिया पर वे अक्सर दल विरोधी गतिविधियों में शामिल पाये गये थे। इसको लेकर उन्हें काफी समझाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की सहमति से वरुण साह को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया गया है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!