मोहिउद्दीननगर व विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त 2456 मतदानकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर के संत कबीर महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मोहिउद्दीननगर व विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त 2456 मतदान पदाधिकारी एवं कर्मियों प्रशिक्षित किया गया। जो उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर तथा विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करायेंगे। इन्हें वरीय उपसमाहर्ता सह जिला प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी के निर्देशन में पार्टी वाईज प्रशिक्षण दिया गया है।

प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में मोहिउद्दीननगर विधानसभा के कुल 271 मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त 1196 मतदान पदाधिकारियों तथा दूसरे सत्र में विभूतिपुर विधानसभा के 292 मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त 1260 मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का संचालन मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया गया।

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षिका ने सभी प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान पदाधिकारियों को अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर वास्तविक मतदान से एक दिन पूर्व पहुंचने को कहा। जहां उन्हें सर्वप्रथम मतदान केन्द्र का अवलोकन कर अपने विवेक एवं वहां उपलब्ध संसाधनों द्वारा मतदान कर्मियों, पोलिंग एजेंट, सुरक्षा बलों की तैनाती, वोटिंग कम्पार्टमेन्ट का स्थान तय करना है।

मतदान कर्मियों को बताया गया कि वोटिंग कम्पार्टमेन्ट का स्थान वैसा हो जहां मतदान की गोपनीयता भंग ना हो पाए, तथा मतदान की आंतरिक व्यवस्था बाहर से किसी को दिखाई नहीं दे। जिससे मतदान की गोपनीयता बनी रहे। वास्तविक मतदान प्रारंभ होने के ढेड़ घण्टा पूर्व अर्थात 05:30 बजे पूर्वाह्न किए जाने वाले माॅक पोल प्रक्रिया में विशेष सावधानी बरतने की बात सभी प्रशिक्षुओं को कही उन्होंने माॅक पोल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि माॅक पोल हर हाल में प्रातः 05:30 बजे प्रारंभ करना है परंतु यदि उस समय तक कम-से-कम दो पोलिंग एजेंट उपस्थित ना हो तो 15 मिनट इंतजार करेंगे तत्पश्चात माइक्रो आब्जर्वर, कैमरामैन तथा अन्य मौजूद मतदान पदाधिकारी की उपस्थिति में माॅक पोल प्रारंभ कर सकते हैं।

माॅक पोल में नोटा सहित सभी अभ्यर्थियों को कम से कम 50 वोट डालने के उपरांत ईवीएम में डाले गए मतों को सी० आर० सी० प्रक्रिया द्वारा अनिवार्य रूप से डिलीट करते हुए सी०यू० का स्वीच ऑफ करने के बाद वास्तविक मतदान के लिए सील करना है। वहीं वी०वी० पैट की सभी पर्चियों के पिछले हिस्से पर “माॅक पोल”  का मुहर लगाते हुए सभी पर्चियों को विशेष काले लिफाफे में रखकर मुहरबंद करने के बाद वी०वी० पैट के ड्राॅप बाक्स को मुहरबंद करने को कहा गया।

साथ ही मतदान केन्द्र पर मशीन में किसी भी खराबी के कारण मशीन को बदलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि माॅक पोल के समय ईवीएम मशीन का कोई भी यूनिट खराब होता है तो सिर्फ खराब यूनिट ही बदला जाएगा। परंतु वास्तविक मतदान के दौरान सी०यू०/बी० यू० अथवा वी० वी० पैट खराब होता है तो पूरा सेट बदला जाएगा, और सभी यूनिट को बदलने की स्थिति में सभी अभ्यर्थियों को एक-एक मत डालकर माॅक पोल करना अनिवार्य है। वहीं खराब यूनिट को सील कर वज्र गृह में जमा किया जाएगा। मतदान पदाधिकारियों को बताया गया कि वास्तविक मतदान के दौरान यदि सी०यू० अथवा वी०वी०पैट की बैटरी खराब हो जाए तो केवल बैटरी बदलेंगे तथा इस स्थिति में कोई माॅक पोल नहीं किया जाएगा।

प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों एवं कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदान पदाधिकारी के रूप में आपके मतदान केन्द्र पर निर्वाचन संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका है। पीठासीन पदाधिकारियों को वास्तविक मतदान के दिन उनके प्रभाराधीन मतदान केन्द्र के कार्यवाही को नियंत्रित करने हेतु सम्पूर्ण शक्तियां प्राप्त होती है। किसी मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना उस मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त सभी मतदान पदाधिकारियों का प्रमुख कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व है। साथ ही मतदान केन्द्र में घटित होने वाली समस्त गतिविधियों के प्रति सभी मतदान पदाधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी होते है।

इसके अलावे सभी प्रशिक्षुओं को मॉक पोल कराना, माॅक पोल को मिटाना, मतदान हेतु ईवीएम सील कर तैयार करना, पीठासीन का रिपोर्ट, पीठासीन की घोषणा, पीठासीन की डायरी, मत-पत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर इत्यादि प्रपत्रों के नमूनों को सभी प्रशिक्षुओं से संधारित कराया गया साथ ही मतदान केन्द्रों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु मतदान के पूर्व, दरम्यान एवं मतदान के पश्चात बरते जाने वाले सावधानियों के साथ-साथ निविदत्त मत, चैलैंज्ड वोट, टेस्ट वोट सहित अन्य सभी बातों की विस्तृत जानकारी दी गई ।सभी पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारी के बीच प्रशिक्षण कोषांग द्वारा मतदान पदाधिकारियों के लिए मुद्रित कराई गई सहायक पुस्तिका का भी वितरण किया गया।

           प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कोषांग के शिक्षा विभाग के डीपीओ प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेन्द्र कुमार राय, डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम, डीपीओ योजना एवं लेखा योजना नितेश कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के सहायक प्रशासी पदाधिकारी मनोज कुमार झा तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीनाथ ठाकुर, राजेश कुमार, मनीष चन्द्र प्रसाद, विश्वनाथ सिन्हा, अरूण कुमार, सुनील कुमार महतो, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, तनवीर आलम, मंगलेश कुमार, अशोक कुमार, राम किशोर राय, प्रवीण कुमार सिन्हा, अनुपम कुमार सिन्हा, चन्द्रमणि कुमार, राम कुमार पासवान, अमरेन्द्र कुमार, राजीव कुमार झा, मदन प्रसाद कर्ण, विरेन्द्र झा, विनोद कुमार, कौशल कुमार, हरिनारायण राम, राकेश रंजन, राम दयाल सिंह, सुनील कुमार सिंह, संजीत कुमार चौधरी, विष्णुदेव राय, अमरनाथ दास, पवन कुमार साफी, मधुप कुमार, निर्मल कुमार, सत्यनारायण प्रसाद सिंह, मनमोहन चौधरी, राजेश कुमार, कौशल किशोर क्रांति, अविनाश कुमार, पवन शंकर भारद्वाज, सरोज कुमार झा, अशोक पासवान, विनोद कुमार, अरविंद कुमार, राम प्रकाश साहू, नवीन चन्द्र सिंह, कुमार अनुशीलन, राजीव कुमार, जय कुमार, विवेकानन्द कर्मशील, मिन्टू कुमार, अमित कुमार, मो० फरहाद, मो० एजाज अहमद अंसारी, विकास कुमार, मिथिलेश कुमार शर्मा, ब्रजनंदन राम, संजय कुमार, अंजनी कुमार पाण्डेय, रोहित कुमार, संजीव कुमार, श्याम नंदन यादव, रामबालक राय सहित अन्य जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!