

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
मुजफ्फरपुर के कच्ची पक्की में एनएच 28 पर शुक्रवार की अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हुई है। ट्रक और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हुई है। इस घटना में समस्तीपुर के चर्चित यूट्यूबर प्रतीक परमार की मां की मौत हो गयी है।

उक्त कार में मौजूद यूट्यूबर प्रतीक भी जख्मी हो गये हैं। उनके साथ-साथ कार का चालक और उसमें सवार एक अन्य यूट्यूबर आदर्श कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हैं। यूट्यूबर आदर्श कुमार की हालत भी काफी चिंताजनक बतायी जा रही है। ये सभी एक कार से छपरा से समस्तीपुर लौट रहे थे।

घटना को लेकर बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के कच्ची-पक्की में एनएच 28 पर शुक्रवार की अहले सुबह घटना हुई है। सामने से आ रहे एक ट्रक से कार टकरा गई। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। कार में सवार समस्तीपुर के मोहनपुर निवासी चर्चित यूट्यूबर प्रतीक परमार की मां अनामिका सिंह (50 वर्ष) की मौत हो गई।

घटना के बाद जुटे आसपास के लोगों ने सभी घायलों को तत्काल किसी तरह कार से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्रतीक की मां को मृत घोषित कर दिया। वहीं यूट्यूबर आदर्श को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया। उसे सिर में गंभीर चोट आई है। यूट्यूबर प्रतीक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
















