

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
CBSE बारहवीं परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गये हैं। समस्तीपुर होली मिशन के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसमें साइंस की छात्रा आराध्या सिंह होली मिशन हाई स्कूल में 96% अंक प्राप्त कर टॉपर बनी है। इस वर्ष होली मिशन हाई स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।

इस विद्यालय के टॉप टेन में आराध्या सिंह 96% के साथ साथ गर्विता आर्या 95.4%, विकास राज 95.4%, अर्पित कुमार 94.2%, आदित्य कुमार 93.6%, अनुष्का सिन्हा 93.4%, हिमांशु राज 93.2%, भूमि 92.2%, कुणाल कुमार 92%, सिवांगी आनंद सिन्हा 92, राज मोहन 91% टॉप टेन में अपना स्थान लाकर अपना, अपने माता-पिता, परिजन एवं विद्यालय का नाम जिला में रोशन किया है।

इस विद्यालय से परीक्षा में शामिल छात्र/छात्राओं में 90 से 100% , अंक प्राप्त करने वाले 25, 80 से 90% तक अंक प्राप्त करने वाले 42, एवं 70 से 79% अंक प्राप्त करने वाले 149 छात्र-छात्राओं ने अपनी शैक्षिक प्रतिभा का अद्भुत परिचय दिया है। सभी सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय की निदेशिका सह सचिव विभा देवी, प्राचार्य अमृत रंजन, पूर्व प्राचार्य डा एसके अहमद एवं शिक्षाविद डा अनिल कुमार ने विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ उन्हें इस सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं।
















