होली मिशन हाई स्कूल के विद्यार्थियों का सीबीएसई के दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

सीबीएसई के दसवीं बोर्ड परीक्षा में होली मिशन हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। बारहवीं के परीक्षा के बाद दसवीं की परीक्षा में भी इस स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और योग्यता का परचम लहराया है। होली मिशन के कुल 33 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया है। वहीं 72 विद्यार्थियों ने 80 से 90% एवं 79 विद्यार्थियों ने 70 से 80% अंक हासिल किया है।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने होली मिशन हाई स्कूल के गौरव को बरकरार रखते हुए स्वयं के साथ अपने माता-पिता परिजन एवं जिला का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। परीक्षार्थियों ने गणित में 100, साइंस में 99, सोशल साइंस में 99, संस्कृत में 99 एवं अंग्रेजी में 98 अंक तक प्राप्त किया है।


विद्यालय में सर्वाधिक 98% अंक प्राप्त कर अंशिका आनंद विद्यालय टॉपर बनी है। इसके बाद टॉप टेन में शामिल आर्यन कर्ण ने 97%, दीपांशु कुमार ने 96.2%, अंशु कुमार 96%, देवांश रौशन 95%, दाया कुमार 95%, मनिषा कुमारी 94.2%, आदित्य राज राणा 94.2%, शौर्य सावर्ण 94%, ज्योति कुमारी 94%, नेहा भारती ने 94% अंक प्राप्त किया है। इस अवसर पर सचिव सह निदेशिका विभा देवी, प्राचार्य अमृत रंजन, पूर्व प्राचार्य डा एसके अहमद ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!