


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुरपुलिस एसोसिएशन के पूर्व मंत्री सह सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह की पुत्री आस्था सिंह को CBSE 10वीं की परीक्षा में 94.4% अंक मिले हैं। आस्था अपने स्कूल से सफल होने वाले परीक्षार्थियों के टॉप 5 लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। उसके इस सफलता पर सिर्फ उसके परिवार वाले ही नहीं बल्कि पूरा स्कूल एवं भोजपुर गौरवांवित है।

आस्था के पिता सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह मूल रूप से भोजपुर के रहने वाले हैं। वे वर्तमान में मुंगेर जिले में पदस्थापित हैं। आस्था के पिता सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह और मां संध्या सिंह के साथ सभी सगे सम्बंधी उसके इस सफलता पर फुले नहीं समा रहे हैं। रिजल्ट जारी किए जाने के बाद से ही सभी उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

आस्था के पिता कहते हैं कि उनकी पुत्री शुरू से ही मेधावी रही है। उसने इस परीक्षा में संस्कृत जैसे कठिन विषय में 100 में 99 अंक प्राप्त किये हैं। वहीं गणित में 96, साइंस में 95, सोशल साइंस में 91 एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 90% अंक प्राप्त किया है।
















