गंगा में डूबे असम पुलिस के जवान का मिला शव, 15 घंटे मशक्कत के बाद मिली सफलता


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर के मोहनपुर में गंगा में डूबे असम पुलिस के जवान का शव मिल गया है। 15 घंटे के मशक्कत के बाद बुधवार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से एसडीआरएफ के टीम को शव खोजने में सफलता मिली। जवान के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। सदर एसडीओ दिलीप कुमार के मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

मृत जवान की पहचान असम के डूंगरी जिला के बिलासीपार थाना क्षेत्र के नोरेन राय के 24 वर्षीय पुत्र मिंटू राय के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मिंटू असम राइफल्स का जवान था। वह अपने टीम के साथ चुनावी ड्यूटी पर समस्तीपुर आया था। समस्तीपुर में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के राजपुर जौनपुर में चुनाव कराने गया था।

कहा जाता है कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान की प्रक्रिया सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई थी। जिसके बाद मंगलवार की दोपहर जौनपुर स्थित कैंप से निकलकर तीन जवान गंगा नदी में मटिओर घाट पर स्नान करने चले गए। उन जवानों में मृतक मिंटू राय के साथ साथ दीपन कुमार एवं मोनहजारिका शामिल थे।

जवानों के अनुसार जौनपुर स्थित कैंप से तीनों जवान पैदल ही 10 किलोमीटर दूर दियारा क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने के लिए निकल गये थे। तीनों जवान कुछ दूर ट्रैक्टर से और कुछ दूर पैदल चलने के बाद नदी घाट पर पहुंचे। स्नान करने के दौरान तीनों डूबने लगे तो वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से दो जवान को बचा लिया लेकिन वे एक जवान को बचा नहीं सके। वह गहरे पानी में चला गया जिस कारण डूब गया। सूचना पर पहुंचे पटोरी एसडीओ और स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी। अंधेरा होने के बावजूद भी एसडीआरएफ की टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ उक्त जवान की तलाश में जुटी रही।

बताया जा रहा है कि उक्त जवान के शव की तलाश बुधवार सुबह तक जारी रही। पटोरी एसडीएम विकास कुमार पांडे, डीएसपी विक्रम कुमार मेधावी एवं स्थानीय पुलिस के मौजूदगी में एनडीआरफ टीम के द्वारा खोजबीन जारी रखी गई। अंततः टीम को सफलता मिली और शव को खोज निकाला गया। इसके बाद जवान के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। दंडाधिकारी के मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!