

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुई सब्जी व्यापारी लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से हथियार, कारतूस, लूटे गये कुछ रुपए आदि बरामद किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी इन अपराधियों के पास से बरामद किया है।

गुरुवार को एसएसपी सह सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अपराध के विरुद्ध ZERO TOLRANCE अभियान के तहत यह कारवाई की गयी है। एएसपी ने घटना को लेकर बताया कि 15 मई की रात करीब 02.00 बजे मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजूर्ग में सब्जी व्यापारी से लूट हुई थी। इस घटना का मात्र 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन किया गया है। घटना में संलिप्त तीनों अपराधकर्मियों को गिरफतार करते हुए लूटे गये नगद रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, एक देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस को भी बरामद किया गया है।

कुछ यूं हुई थी लूट की घटना :
15 मई की रात करीब 2.00 बजे एक सब्जी व्यापारी सरायरंजन-मुसरीघरारी सड़क से होते हुए सब्जी मंडी जा रहा था। उसी क्रम में तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा बथुआ बुजूर्ग पुल के पास उन्हें घेर लिया गया। हथियार का भय दिखाते हुए व्यवसायी से 1750/- रूपया नगद एवं व्यापारी का किपैड मोबाईल लूट लिया। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी के द्वारा मुसरीघरारी थाना में कांड संख्या-64/2024 दर्ज की गयी।

डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस को मिली सफलता :
मामले की गंभीरता को देखते हुए उसी समय पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देश पर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें तकनीकी शाखा के प्रभारी पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पुअनि फैजूल अंसारी, परिपुअनि सिकेन्दर कुमार, शैलेन्द्र कुमार, पुअनि यदुवंश सिंह, सअनि रिंकु कुमार आदि को शामिल किया गया था। पुलिस टीम ने तकनीकी व मानवीय आसूचना के आधार पर त्वरित कारवाई शुरू की। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि घटना में संलिप्त अपराधकर्मी एक मोटर साईकिल पर सवार होकर सरायरंजन की तरफ आ रहे है। टीम के सदस्यों ने तत्काल एनएच 322 बाबा धर्मकांटा पर पहुंची।

पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक को रोकने का प्रयास किया तो अपराधी भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर दो अपराधी को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान वैशाली जंदाहा के हीरापुर निवासी अमित चौधरी के पुत्र अंकित चौधरी एवं सरायरंजन के भागवतपुर निवासी शंभु राय के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटकांड में प्रयुक्त बाइक, रुपया, एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतुस बरामद हुआ। उसके निशानदेही पर शिवाजीनगर थाना के बोरज निवासी संजय झा के पुत्र अभिषेक झा को गिरफ्तार किया गया।















