


मिथिला पब्लिक न्यूज, सरायरंजन ।
समस्तीपुर के मुसरीघरारी में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। पहली घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रूपौली गांव स्थित पंसलवा चौक के निकट एन एच 28 पर हुई। बुधवार की सुबह करीब तीन बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान बेगूसराय जिला के चेरिया बरियारपुर निवासी रामानंद महतो के पुत्र रंधीर कुमार (26) के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रंधीर अपने बाइक से ताजपुर की ओर से बेगूसराय जा रहा था। इसी दौरान पंसलवा चौक के पास अज्ञात वाहन से ठोकर लग गया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, साथ ही घटना की सूचना परिजनों को दी।

उधर, दूसरी घटना सरायरंजन कॉलेज के समीप हुई। दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में एक दंपती और दो बच्चे समेत छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। जिन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायलों में एक बाइक पर सवार जंदाहा थाना क्षेत्र के दुलौर गांव निवासी राजेश कुमार सहनी के साथ साथ उसकी पत्नी विभा कुमारी व उनके दो पुत्र किशन कुमार और कार्तिक कुमार शामिल हैं। जबकि दूसरे बाइक पर सवार वारिसनगर थाना क्षेत्र के कमलेश कुमार ठाकुर और वीरू दास भी शामिल हैं। वीरू दास, कमलेश कुमार ठाकुर और राजेश कुमार सहनी को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजेश अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान सरायरंजन कॉलेज के निकट सामने से आ रही बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी। इस घटना में दोनों बाइक सवार जख्मी हो गए। घटना के बाद जुटे आसपास के लोगों ने सभी को तत्काल पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।















