समस्तीपुर मगरदहीघाट पर बूढ़ी गंडक नदी में उपलता मिला अधेड़ का शव, सनसनी

मगरदहीघाट पर नदी में उपलता शव, देखने को जुटी भीड़


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में मगरदहीघाट पर शनिवार की सुबह एक अधेड़ का शव उपलता हुआ मिला है। नदी में शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गयी है। काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुटे हुए हैं। लोग हत्या कर शव को फेंक देने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक शव को पानी से निकाला नहीं जा सका है।

घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी सीमा विवाद को लेकर ना तो नगर थाना पुलिस और ना ही मथुरापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। जिस वजह से नदी से शव को निकाला नहीं जा सका है। स्थानीय लोग शव की पहचान नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि शव औंधे मुंह पानी में है।

कहा जा रहा है कि रेलवे पुल की ओर से पानी की धार में बहते हुए शव पुराने लोहा पुल के नीचे मछली के जाल में जा फंसा है। शव पानी नहीं निकाला गया है, जिस कारण पहचान नहीं हो पायी है। लोग स्थानीय पुलिस के आने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!