


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रविवार की सुबह सदर अस्पताल का बाउंड्री वाल धराशायी होकर गिर पड़ा है। दीवार के मलवे एवं बालू के ढेड़ के नीचे दब जाने से रोहित कुमार नाम का एक चाय दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने घायल चाय दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।

बताया जाता है कि सदर अस्पताल में इन दिनों मॉडल अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य को करवा रहे ठेकेदार ने पुराने पोस्टमार्टम हाउस के तरफ से बाउंड्री वाल के समीप हजारों टन बालू का स्टॉक जमा कर रखा है। कहा जा रहा है कि पुरानी दीवार बालू के लोड को बर्दाश्त नहीं कर पायी, और धराशायी होकर गिर गई। इस घटना में कई बाइकें भी मलवे के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। जिन्हें मलवे के नीचे से निकाला नहीं जा सका है।

सदर अस्पताल की यह दीवार आरपी मिश्रा रोड की तरफ करीब 40 मीटर की दूरी में धराशायी हुई है। जिससे उक्त रोड में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस के साथ स्वंय सदर एसडीओ दिलीप कुमार को आना पड़ा।

एसडीओ दिलीप कुमार ने सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने जख्मी चाय दुकानदार का समुचित उपचार कराने का आश्वासन दिया, इसके बाद लोग शांत हुए। साथ ही उन्होंने भवन निर्माण करवा रहे कॉन्ट्रेक्टर के कर्मचारियों एवं सिविल सर्जन को तत्काल सड़क से बालू हटवाने का आदेश दिया। इसके बाद एसडीओ इलाजरत चाय दुकानदार को देखने सदर अस्पताल पहुंचे। वहां परिजनों से बात की और सिविल सर्जन से जख्मी के समुचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा।















