दुकान का शटर बंद कर रहा था ज्वेलरी दुकानदार, पीछे खड़ी बाइक के डिक्की से लाखों का ज्वेलरी लेकर फरार हो गए बदमाश


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर से ज्वैलरी लूट की एक बड़ी वारदात सामने आ रही है। घटना को बदमाशों ने उस समय अंजाम दिया, जब दुकानदार ज्वेलरी से भरा बैग बाइक के डिक्की में रखकर अपने दुकान का शटर बंद कर रहा था। इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो बदमाश उसके बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखा ज्वेलरी वाला बैग लेकर फरार हो गए।

घटना रविवार की शाम करीब 7:15 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेव चौक पर हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस छानबीन में जुटी है। बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ( राज लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक ) ने बताया कि रविवार की शाम करीब 7:15 बजे वह अपनी दुकान बंद कर रहा था। इस दौरान ज्वेलरी वाला बैग दुकान का शटर गिराने से पहले उसने बाहर खड़ी अपनी बाइक के डिक्की में रख दी थी।

इसके बाद वह दुकान का शटर लगा रहा था। इस दौरान दो युवक बाइक से उसके बाइक के पास पहुंचे और पलक झपकते ही डिक्की तोड़कर उसमें रखा बैग लेकर फरार हो गये।  हल्ला करते हुए उसने बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन तब तक दोनों बदमाश रफ्फूचक्कर हो गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार एवं स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। उसके बाद 112 पर फोन करके पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित दुकानदार से घटना की जानकारी लेने के बाद खानापूरी करने में जुट गयी है।

यहां बताते चलें कि समस्तीपुर में झपट्टामार गिरोह ने पिछले कुछ दिनों से तांडव मचा रखा है। उनमें पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। वे जब जहां जिसे चाहते हैं उसे लूट रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में सिर्फ समस्तीपुर शहर में बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक लूट व छिनतई की छह घटनाओं को अंजाम दिया है। इन घटनाओं पर रोक लगाने की बात तो बहुत दूर अपराधियों की पहचान तक पुलिस नहीं कर पायी है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!