


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र में हुई सहुरी पेट्रॉल पंप लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल 6 बदमाशों को हथियारों के साथ दबोचा है। जिनके पास से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, तीन जिन्दा कारतुस, 5 मोबाईल एवं 5 मोटरसाईकल बरामद किया गया है। इतना ही नहीं पुलिस का दावा है कि इन बदमाशों को पकड़कर उसने एक अन्य लूट की बड़ी योजना को विफल भी किया है।

सोमवार को सदर डीएसपी 2 विजय कुमार महतो ने प्रेस को यह जानकारी दी। उन्होंने घटना को लेकर बताया कि विगत 31 मार्च को चकमहेसी थाना के सहुरी स्थित माँ ज्वालामुखी पेट्रॉल पंप के कर्मियों से बदमाशों ने करीब 4.32 लाख रुपए लूट ली थी। बदमाश एक काला रंग के एचएफ डिलक्स मोटरसाईकिल पर सवार होकर हथियार के साथ पहुंचे थे।

डीएसपी ने कहा कि मामले की गंभिरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में 19 मई को चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि करूआ गांव स्थित लीची बगीचा में 05-06 व्यक्ति जमा है तथा बड़ी अपराध की योजना बना रहे हैं। तत्क्षण सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए परिपुअनि शेखर सुमन, सअनि संजीव कुमार सिंह, परिपुअनि मनीषा कुमारी के साथ सिपाही मोनू कुमार, विभा कुमारी एवं पुलिसकर्मियों के साथ लीची गाछी में छापेमारी की।

जहां से 06 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाशों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी रंजन कुमार एवं गुड्डू कुमार जबकि चार बदमाशों की पहचान दरभंगा जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र के धनकी बसंतपुर के प्रशांत कुमार, मनीष कुमार, सुमित कुमार एवं रोहित कुमार के रूप में की गयी। तलाशी के क्रम में रंजन कुमार के पास से एक पिस्टल, मनीष कुमार के पास से 01 देशी कट्टा, 03 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए बदमाशों ने पेट्रोल पम्प लूट की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।















