समस्तीपुर के बिथान में 3 किलो गांजा के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ा


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर के बिथान थाने की पुलिस ने गांजा के तस्करी में लिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने तीन किलो गांजा भी जब्त किया है। उनके विरूद्ध NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है। सोमवार को रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने प्रेस को इसकी जानकारी दी।

डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के लिए सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की रात बिथान थाना के अपर थानाध्यक्ष परिपुअनि रोहित कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पुसहो निवासी रामबदन यादव का पुत्र दिलखुश कुमार के द्वारा गांजा का कारोबार किया जा रहा है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ दिलखुश कुमार के घर पर छापामारी किया। छापामारी के क्रम में दिलखुश के घर से 03 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। छापामारी के क्रम में घर में मौजूद दिलखुश कुमार के साथ वकील कुमार के पुत्र विकास कुमार एवं मुकेश पासवान के पुत्र विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये विकास एवं विशाल भी पुसहो गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस की मानें तो पूछताछ के क्रम में पकड़े गए युवकों ने चोरी छिपे गांजा का कारोबार करने की बात स्वीकार की है। साथ ही इस कारोबार से जुड़ी कुछ जानकारियां भी पुलिस को दी है, जिसपर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!