


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
इलेक्ट्रिक बाइक के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। बिहार में पटना के बाद समस्तीपुर में Revolt मोटर्स इलेक्ट्रिक बाइक का शोरूम खुल गया है। सोमवार को जिला मुख्यालय के मोहनपुर रोड में इसका उदघाटन किया गया। इस अवसर पर एजेंसी के संचालक ने मुख्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर रायपुर बुजुर्ग पैक्स के अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद राय, जिलाध्यक्ष विनोद राय, देवकांत राय एवं सुरेश राय के साथ साथ शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। शोरूम के प्रोपराइटर ने बताया कि बिहार में Revolt का यह तीसरा शोरूम है। इससे पूर्व मात्र पटना में दो स्थानों पर शोरूम था।

यहां बता दें कि रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV300 एवं RV400 काफी चर्चित बाइक है। RV 400 5kW मोटर पर चलता है जो 3kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होता है। यह सेटअप 85 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति और 120 किमी की अधिकतम बैटरी रेंज प्रदान करता है। विशेष रूप से, इस बैटरी रेंज को इको मोड में निकाला जा सकता है जबकि इसे स्पोर्ट या पावर मोड में चलाने से रेंज कम हो जाती है।
















