लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर गयी समस्तीपुर की महिला सिपाही रास्ते से हुई लापता, होगी कार्रवाई


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर गयी समस्तीपुर जिला बल की एक महिला सिपाही बिना किसी सूचना के रास्ते से लापता हो गयी है। घटना 16 मई की बतायी जा रही है। उसे सीतामढ़ी जिले में चुनाव ड्यूटी पर भेजा गया था। लेकिन वह ना तो सीतामढ़ी पहुंची और ना ही समस्तीपुर लौट कर आयी है। वह हथियार के साथ ड्यूटी से गायब है।

इसका खुलासा सीतामढ़ी एसपी के शिकायत पर हुआ है। सीतामढ़ी एसपी ने उक्त महिला सिपाही पर इस घोर लापरवाही के लिए कार्रवाई की अनुशंसा की है। लापता महिला सिपाही की पहचान सुभांती कुमारी के रूप में की गई है, जो दलसिंहसराय अनुमंडल में डायल 112 में तैनात थी। वह 16 मई को समस्तीपुर से सीतामढ़ी में होने वाले चुनावी ड्यूटी के लिए निकली थी। जहां उसे रिपोर्ट करना था, लेकिन उसने बिना किसी सूचना के वहां योगदान नहीं दिया।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीतामढ़ी एसपी ने समस्तीपुर एसपी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। सीतामढ़ी के एसपी ने पत्र में कहा है कि सिपाही संख्या 443 सुभांति कुमारी लोकसभा चुनाव- 2024 की निर्धारित पांचवें चरण के चुनाव के लिए सीतामढ़ी जिला में प्रतिनियुक्ति किया गया था। परंतु उक्त महिला सिपाही बिना किसी सूचना के सीतामढ़ी जिला पुलिस बल में योगदान नहीं दी है, और चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित है। बताया गया है कि उक्त सिपाही के मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है।

चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ड्यूटी से अनुपस्थित रहना उसके घोर लापरवाही, मनमानेपन, आदेश-उल्लंघन एवं कर्तव्यहीनता का परिचायक है। इसको लेकर सीतामढ़ी एसपी ने समस्तीपुर एसपी से उक्त महिला सिपाही के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है। उधर, बताया जाता है कि समस्तीपुर पुलिस केंद्र के द्वारा उक्त महिला सिपाही से संपर्क स्थापित किया गया है। उसे अविलंब पुलिस केंद्र में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। बताया जाता है कि उक्त महिला सिपाही रोहतास जिले की रहने वाली है। दरभंगा जिले से तबादला के बाद समस्तीपुर जिला पुलिस बल में तैनात थी।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!