खानपुर के हांसोपुर में ऑटो की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम आगजनी


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

समस्तीपुर के खानपुर से सड़क दुर्घटना की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हांसोपुर गांव के समीप ऑटो की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृत युवक की पहचान रेवड़ा गांव के रामचंद्र पासवान के 27 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गई है।

घटना को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा है। भीड़ ने रेवड़ा चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया है। लोग सड़क पर आगजनी कर रहे हैं। साथ ही ऑटो चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

घटना बुधवार की सुबह करीब 9 बजे समस्तीपुर-बाघोपुर पथ पर हांसोपुर गांव के समीप हुई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मनोज अपनी बाइक से गुदारघाट से गांव की ओर आ रहा था। इसी दौरान समस्तीपुर से बल्लीपुर की ओर जा रही एक ऑटो से उसकी बाइक टकरा गई। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया।

बताया जाता है कि इस घटना में जख्मी युवक की मौत हो जाने की सूचना कुछ समय में ही जंगल में आग की तरह फैल गयी। काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। ऑटो चालक के फरार हो जाने के कारण लोगों का आक्रोश फुट पड़ा। लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। जिससे आवागमन बाधित हो गई है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाने में जुटी है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!