रोसड़ा के सोनुपुर में गैस गोदाम के गार्ड को बंधक बनाकर 70 सिलेंडर लूट ले गये बदमाश, जांच में जुटी पुलिस


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

समस्तीपुर से LPG गैस सिलेंडर लूट की बड़ी वारदात सामने आ रही है। घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के सोनुपुर गांव में हुई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गैस गोदाम के गार्ड को बंधक बनाकर एलपीजी गैस का 70 सिलेंडर लूट लिया है। इतना ही नहीं बदमाशों ने गोदाम पर खड़ी एक पिकअप का स्टेपनी सहित दो चक्का भी खोल लिया है। घटना की सूचना पर रोसड़ा थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है।

घटना को लेकर बताया जाता है कि सोनुपुर में संजीव कुमार चौधरी का साईं सीता इण्डेन नाम का गैस एजेंसी है। गांव में ही उसका गोदाम भी है। जहां मंगलवार की रात गार्ड मनोज कुमार ड्यूटी पर था। बताया जाता है कि देर रात एक पिकअप से 5 बदमाश गोदाम पर पहुंचे। बदमाशों ने पहुंचते ही गार्ड को बंधक बना लिया।

इसके बाद गोदाम में खड़ी पिकअप के शीशे को तोड़कर उसमें से जैक निकाल कर उसका एक चक्का और स्टेपनी खोल लिया। इसके बाद बदमाशों ने गोदाम से गैस भरा हुआ 70 सिलेंडर पिकअप पर लोड कर लिया और भाग खड़े हुए। बदमाश के जाने के बाद गार्ड ने अपने मालिक एवं कर्मियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची रोसड़ा थाना की पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

उधर, घटना को लेकर पूछे जाने पर रोसड़ा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि चोरी की सूचना मिली थी। लेकिन बार-बार बयान बदलकर बोला जा रहा है। जिससे मामला कुछ संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। वैसे पुलिस जांच कर रही है। घटना को लेकर अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!