रोसड़ा के मिर्जापुर में शिक्षक के घर से लाखों के जेवरात की चोरी


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

रोसड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शिक्षक पियूष वर्मा के घर से लाखों रुपये के गहने-जेवरात चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। चोरों ने शिक्षक के मकान के जिस कमरे से चोरी की है, वह कमरा कई महीनों से बंद पड़ा था। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है।

बताया जाता है कि शिक्षक पियूष वर्मा का दो फ्लोर का मकान है। ग्राउंड फ्लोर पर शिक्षक स्वयं रहते हैं। फर्स्ट फ्लोर पर उनकी मां रहती हैं। लेकिन मां पिछले कुछ महीनों से घर पर नहीं थी। उनका कमरा बंद था।


इधर, शिक्षक भी किसी कार्य से पटना गये हुए थे। पटना से मंगलवार की रात लौटने पर वे अपने कमरे में सो गए। बुधवार की सुबह जब वे सो कर उठे तो देखा कि ऊपर का कमरा खुला हुआ था। घर का आलमीरा खुला हुआ था और उसमें रखा सारा जेवरात गायब था। हालांकि उस आलमीरा में कितने गहने जेवरात रखे हुए थे, इसका पता नहीं चल पाया है।

बुधवार को शिक्षक ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर छानबीन शुरू कर दी है। रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था। जांच के दौरान कमरे के गेट एवं आलमीरा के गेट पर लॉक तोड़ने के कोई निशान नहीं मिले हैं। वैसे गृहस्वामी द्वारा चोरी गये समानों की भी पूरी जानकारी अभी नहीं दी गयी है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!