सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी के आरोप में मोरवा बीडीओ पर एफआईआर दर्ज


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने के आरोप में मोरवा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा पर ताजपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। उन पर कर्मचारी आवास के जीर्णोद्धार में धांधली बरतने, नल जल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने के साथ साथ बड़े पैमाने पर भ्र्ष्टाचार में लिप्त रहते हुए सरकारी पद पर रहते हुए सरकारी राशि गबन करने का आरोप है।

बीडीओ पर यह प्राथमिकी न्यायालय के आदेश पर दर्ज की गई है। बताया जाता है कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवाडीह निवासी विजय कुमार झा द्वारा उनके विरुद्ध न्यायालय में अभियोग पत्र दायर किया गया था। जिसके आलोक में 21 मई को ताजपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

प्राथमिकी में कहा गया है कि अभियोगी ने 2 जनवरी 23 को मोरवा प्रखंड में कर्मचारी आवास संख्या 8 एवं 9 के जीर्णोद्धार में धांधली बरते जाने एवं प्रखंड में बड़े पैमाने पर भ्र्ष्टाचार व्याप्त रहने की शिकायत की थी। लेकिन अभियुक्त एवं उनके विभागीय सहयोगियों द्वारा कार्रवाई करने के बजाय विभाग एवं वरीय अधिकारियों को बरगलाया गया।

अभियुक्तों ने सरकारी पड़ पर रहते हुए सरकारी राशि का दुरुपयोग किया साथ ही अभिलेख के साथ भी छेड़छाड़ की। इस दौरान अभियुक्तों ने अभियोगी को विभिन्न तरह से धमकी दी एवं अपमानित भी किया गया। तब जाकर अभियोगी ने न्यायालय में अभियोग पत्र दायर किया।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!