दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर की हत्या


मिथिला पब्लिक न्यूज, सरायरंजन ।

लाख कोशिशों के बाद भी समाज से दहेज रूपी लाइलाज बीमारी खत्म नहीं हो पा रही है। इसने सदियों से हमारी पीढ़ियों को जकड़ रखा है। दहेज दानव रोज किसी न किसी बेटी को अपना शिकार बना ही लेते हैं। समस्तीपुर में एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। जहां मात्र एक मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर दी है।


घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत के 4 नम्बर वार्ड में शनिवार की दोपहर हुई है। मृत महिला की पहचान प्रमोद महतो की पत्नी दीपा देवी (25) के रूप में की गई है। घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने विवाहिता की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

घटना के संबंध में मृतका के पिता सरायरंजन थाने के भगवतपुर निवासी अर्जुन महतो ने बताया की मात्र एक बाइक के लिए उसकी पुत्री की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी है। हत्या की सूचना उन्हें ग्रामीणों ने फोन पर दिया। जब वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो घर के सभी लोग फरार थे, और लाश घर में पड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को मायके वालों को सौंप दिया है। मृतका के पिता ने पति सहित ससुराल के छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!