

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के हलई थाना क्षेत्र से सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दरवाजे पर टहल रहे एक युवक की बाइक की ठोकर लगने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि आज ही उस युवक की शादी तय (छेका) होने वाली थी।

मृत युवक हलई थाना क्षेत्र के वनबिढा निवासी वीरेंद्र राय का पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना को लेकर मृतक के परिजनों का बताना था कि घर में छेका की तैयारी चल रही थी। अभिषेक अपने दरवाजे पर खड़ा था। इसी दौरान एक बाइक सवार काफी तेजी में आया और दरबाजे पर खड़े अभिषेक को ठोकर मार दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पड़ी मौत हो गई।







Author: Mithila Public News
Post Views: 371










