


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के गोला रोड स्थित यूको बैंक में पॉकेटमारी की बड़ी घटना हुई है। बताया जाता है कि डाबर कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर के कर्मी के बैग में ब्लेड मार कर पॉकेटमारों ने 1.20 लाख रुपये निकाल लिया है। मामले की जानकारी होते ही पूरे बैंक में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस छानबीन में जुट गयी है।

घटना को लेकर बताया जाता है कि मूलचंद रोड निवासी सौरभ तनेजा अपने कर्मी को 1.95 लाख रुपये जमा करने के लिए बैंक में भेजा था। वह रुपये को पिट्ठू बैग में रुपये लेकर बैंक में गया। जहां काउंटर पर लाइन में खड़ा हुआ, लेकिन इसी क्रम में पॉकेटमारों ने उसके बैग में ब्लेड मारकर 1.20 लाख रुपए निकाल लिया।

काउंटर पर जाने के बाद बैग में रुपये नहीं मिलने पर उसे घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उसने अपने व्यवसायी को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही बैंक में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना नगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार बैंक पहुंचे।

इसके बाद उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसके माध्यम से अपराधियों की पहचान की प्रयास की जा रही है। यहां बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नगर थाना क्षेत्र में अक्सर छिनतई और चोरी की घटना हो रही है। खासकर राह चलते महिलाओं के गले से सोने के चेन छिनतई की घटना तो अब आम हो गयी है। जिससे शहर में महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है।















