समस्तीपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी से मांगी 5 लाख की रंगदारी, रंगदारी मांगने पहुंचे दो बदमाशों को लोगों ने दबोचा

पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए दोनों बदमाश


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

समस्तीपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी ( बाबा हंस कंस्ट्रक्शन ) के कर्मी से 5 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। घटना हथौड़ी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। कंपनी के बल्लीपुर गांव स्थित साइट पर रविवार को रंगदारी मांगने पहुंचे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले भी कर दिया है। जिन्हें सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना को लेकर कंपनी के कर्मी गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के खंजाहापुर निवासी जयनेश कुमार ने थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।

बताया जाता है कि बाबा हंस कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी हथौड़ी कोठी रोड नम्बर दस का निर्माण करवा रही है। इसने बल्लीपुर गांव में अपना कैम्प बना रखा है। कंपनी के कर्मी जयनेश कुमार के अनुसार रविवार की शाम वह अपने कैम्प में सोया हुआ था। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति जो अपने हाथ में लोहा के रॉड लिए आये। दोनों ने उसके साथ गाली-ग्लौज, तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी।

आरोपी धमकाते हुए उससे 5 लाख रूपया रंगदारी के रूप में मांग रहे थे। उसने रंगदारी का पैसा देने से मना किया तो दोनों ने उसके गल्ले के लॉक को तोड़कर 22 हजार रुपया निकाल लिया। बदमाश रंगदारी का पैसा नहीं देने पर सारे स्टॉप को अंजाम भुगतने की भी धमकी दे रहे थे।

उसी समय हल्ला सुनकर अगल-बगल के लोग एवं कंपनी के कर्मी जुट गए। लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के बंधार निवासी राकेश यादव एवं घर्मेन्द्र यादव के रूप में की गयी। बदमाशों को पकड़ कर लोगों ने स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

उधर, हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय ने घटना को लेकर बताया कि रंगदारी मांगने पहुंचे दो लोगों को कंपनी के कर्मचारियों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। इन दोनों के विरुद्ध कम्पनी के कर्मी ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!