

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में दोस्तों के साथ करेह नदी में नहाने गये एक स्कूली छात्र के डूब जाने की खबर आ रही है। घटना शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के धोबियाही गांव में हुई है। घटना की सूचना से गांव में कोहराम मच गया है। एसडीआरएफ की टीम ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी के पानी से छात्र के शव को निकाला है।

नदी में डूबने वाले छात्र की पहचान शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के धोबियाही वार्ड 11 निवासी राम सुखित मंडल के 14 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। शिवाजीनगर सीओ वीणा भारती स्वंय घटनास्थल पर पहुंचकर शव को खोजवाने में जुटी रही।

बताया जाता है कि मृत छात्र सोनू उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दहियार के नौंवी क्लास का छात्र था। बुधवार को स्कूल से परीक्षा देकर लौटने के बाद करेह नदी में धोबियाही दुर्गा मंदिर घाट पर कुछ दोस्तों के साथ स्नान करने चला गया था। जहां स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। बताया जाता है कि साथ स्नान करने पहुंचे दोस्तों के हल्ला करने पर जबतक गांव के लोग पहुंचे तबतक वह डूब गया था।

घटना की सूचना कुछ ही देर में जंगल में आग की तरफ फैल गई। काफी संख्या में लोग नदी घाट पर जमा हो गए थे। बाद में घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय सीओ वीणा भारती ने स्थानीय ग्रामीण एवं एसडीआरएफ की टीम की मदद से छात्र के शव को नदी में खोजवाना शुरू किया। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद छात्र का शव पानी से निकाला गया। शव निकलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि मृत छात्र अपने घर का इकलौता बेटा था।
















