पत्नी से झगड़ा होने पर युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में पत्नी से झगड़ा होने पर एक युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा गांव में हुई है। मृत युवक की पहचान हनुमान नगर वार्ड 11 निवासी बीरांची पासवान के 30 वर्षीय पुत्र रामसोभित पासवान के रूप में की गई है।

युवक का शव बुधवार को उसके ससुराल स्थित गाछी में एक पेड़ से लटका हुआ मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची रोसड़ा थाना पुलिस ने शव को जप्त कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक का अक्सर पत्नी के साथ छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद होता रहता था। परिजनों के अनुसार वह पत्नी के साथ अपने ससुराल भिरहा गया था। आशंका जताई जा रही है कि ससुराल में पत्नी से विवाद होने के कारण उसने ससुराल में ही बगीचे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

हालांकि किसी ने उसे फांसी लगाते या बगीचे की तरफ जाते हुए नहीं देखा है। जिससे मामला कुछ संदेहास्पद भी प्रतीत हो रहा है। पेड़ से युवक का लटका हुआ शव देखने के बाद लोगों ने परिजनों के साथ साथ पुलिस को सूचना दी थी। फिलहाल रोसड़ा पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना के कारणों की छानबीन में जुटी है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!