

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर से अगलगी की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रेलवे जंक्शन के समीप पूर्वी यार्ड में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई है। इस घटना में अबतक लाखों रुपए के सिग्नल वायर एवं स्क्रैप के जल जाने की बात कही जा रही है।

इस घटना से रेल महकमे में हड़कंप मच गया है। वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रेलवे एवं अग्निशमन विभाग की कई दमकल गाड़ी इस आग को बुझाने में जुटी है। समाचर लिखे तक आग को काबू नहीं किया जा सका था।

घटना बुधवार रात करीब 10 बजे हुई है। जंक्शन के पूर्वी भाग में मालगोदाम के समीप आग लगी हुई है। वायर में आग लगने के कारण आग ने भयावह रूप धारण कर लिया है। आग काफी तेजी से फैलती जा रही है। वैसे दमकल की गाड़ियां आग को काबू में करने की प्रयास में जुट गयी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।






Author: Mithila Public News
Post Views: 159










