पानी के लिए मचा हाहाकार, सड़क पर उतरे लोग, शिवाजीनगर में हथौड़ी-रोसड़ा मार्ग को किया जाम


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

शिवाजीनगर प्रखंड के बंधार पंचायत के परशुराम वार्ड संख्या 6 में इस भीषण गर्मी में भी लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। पानी के लिए वार्ड में हाहाकार मचा हुआ है। भारी पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों का सब्र गुरुवार को जवाब दे दिया। काफी संख्या में लोग बाल्टी-गमला लेकर सड़क पर उतर आए हैं।

वार्ड 6 के दर्जनों परिवार की महिलाएं, बच्चे, बूढ़े-जवानों ने परशुराम गांव में हथौड़ी-रोसड़ा मुख्य पथ पर लकड़ी का सिल्ली रख बांस बल्ला लगा कर जाम कर दिया है। लोगों ने सड़क पर उतर कर स्थानीय प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

बाद में जामस्थल पर पहुंची पुलिस की भी लोग नहीं सुन रहे हैं। लोगों का कहना है कि जबतक सभी घरों में नल का जल नहीं पहुंचेगा या वरीय अधिकारी जामस्थल पर नहीं पहुंचेंगे तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!