कोलकाता में अपने डेरा से कोचिंग के लिए निकला समस्तीपुर के बंधार गांव का 12 वर्षीय किशोर शिवांश लापता


मिथिला पब्लिक न्यूज, डेस्क ।

इस तस्वीर को गौर से देखिए, शायद आपने अपने आसपास इस किशोर को भटकते हुए देखा हो। अगर नहीं भी देखे हों फिर भी देखिए, शायद कहीं राह में किसी मोड़ पर दिख जाय। अगर दिख जाये तो तत्काल इसकी सूचना इन दूरभाष संख्याओं: 9163267730, 6205785727, 9123975292, 9831743601 पर दें।

हमारी और आपकी छोटी सी चौकसी किसी परिवार की खुशियां लौटा सकती है। यह कोई और नहीं शिवाजीनगर प्रखंड के बंधार गांव निवासी राजा ठाकुर का 12 वर्षीय पुत्र शिवांश ठाकुर है। जो कोलकाता के अरविंदोनगर स्पोर्टिंग क्लब के पास अपने माता-पिता के साथ रहता था।

जहाँ से वह कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद से घर लौट कर वापस नहीं आया है। इसलिए जहां तक संभव हो सके इस मैसेज को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का प्रयास करें। आपकी छोटी सी प्रयास किसी की जिंदगी बचा सकती है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!