

मिथिला पब्लिक न्यूज, डेस्क ।
कोलकाता से एक किशोर के लापता हो जाने के मामले में अच्छी खबर मिल रही है। लापता किशोर शिवांश समस्तीपुर के बस स्टैंड में मिल गया है। वह पटना से समस्तीपुर आने वाली बस में सवार था। बस के कर्मियों ने डरा-सहमा एक बच्चे को देखकर समस्तीपुर के मीडियाकर्मियों को इसकी सूचना दी थी।

बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पहुंचने के बाद समस्तीपुर टाउन के फाउंडर अविनाश रॉय ने उस बच्चे से घर की जानकारी ली। इसके बाद सोशल मीडिया पर चल रही मिथिला पब्लिक न्यूज़ की खबर एवं फोटो से बस में मिले किशोर के चेहरे का मिलान किया गया। किशोर के लापता से सम्बंधित उस खबर में प्रकाशित परिजनों के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर उन्हें बच्चे के सकुशल मिल जाने की सूचना दी गई।

इसके बाद बच्चे के लिए नाश्ता पानी का भी प्रबंध किया गया। बाद में बच्चे को उनके परिजनों से वीडियो कॉल पर बात भी करायी गयी। इसके बाद परिजनों ने के कहने पर बस स्टैंड पहुंचे एक सम्बंधी के साथ बच्चे को घर भेज दिया गया।

लापता किशोर शिवाजीनगर प्रखंड के बंधार गांव निवासी राजा ठाकुर का 12 वर्षीय पुत्र शिवांश ठाकुर है। जो कोलकाता के अरविंदोनगर स्पोर्टिंग क्लब के पास अपने माता-पिता के साथ रहता था।

जहाँ से वह बुधवार की सुबह कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद से घर लौट कर वापस नहीं गया। वह एक ट्रेन से पटना आ गया। वहां से समस्तीपुर की बस पकड़ ली थी। बच्चे के सकुशल मिल जाने पर उसके परिजनों ने मिथिला पब्लिक न्यूज़ को साधुवाद दिया है।















