नर्सिंग होम और पैथोलॉजी लैब के आस-पास बायोमेडिकल वेस्ट फेंका तो अब दर्ज होगी प्राथमिकी


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

सड़कों पर बायोमेडिकल वेस्ट फेंकते हैं तो हो जाएं सावधान! अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। नर्सिंग होम और पैथोलॉजी लैब के आस-पास सड़क पर या नाले में बायोमेडिकल वेस्ट फेंका तो अब प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। इसको लेकर समस्तीपुर सिविल सर्जन ने शुक्रवार को समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी नर्सिंग होम एवं लैब को पत्र जारी कर दिया है।

पत्र में कहा गया है कि विगत 18 मई को समस्तीपुर नगर निगम के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक जिला पदाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। जिसमें कहा गया है कि इस वर्ष पिछले 10-15 वर्षों से कहीं ज्यादा बारिश होने की संभावना है। दो वर्ष पूर्व भी हुई बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया था।

बैठक में अवगत कराया गया है कि अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम व लैब के द्वारा खुले में मेडिकल वेस्ट फेंक दिया जाता है। जिससे बरसात में जल जमाव के साथ-साथ बीमारी फैलने की भी आशंका बनी रहती है। बैठक के उक्त मुद्दे के आलोक में सभी नर्सिंग होम व लैब को चेतावनी दी गयी है।

पत्र में कहा गया है कि बायोमेडिकल वेस्ट को यत्र-तत्र नहीं फेंका जाए। अगर किसी अन्य के द्वारा भी जिस किसी नर्सिंग होम/ हॉस्पीटल के आस-पास बायोमेडिकल वेस्ट फेंका जाता है तो वे इसकी सूचना तत्काल सिविल सर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। नहीं तो जिस किसी नर्सिंग होम, लैब के आस-पास बायोमेडिकल वेस्ट फेंका हुआ पाया गया तो उस नर्सिंग होम पर प्राथमिकी दर्ज कर दी जायेगी।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!