समस्तीपुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जगह-जगह जागरूकता कार्यशाला का आयोजन


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर समस्तीपुर में जगह-जगह जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। एएनएम स्कूल समस्तीपुर में सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में सीडीओ डॉ विशाल कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ज्ञानेंद्र शेखर, जिला लेखा प्रबंधक पंकज कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अलोक कुमार, जिला योजना समन्वयक आदित्य नाथ झा, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट मो. आरिफ अली सिद्दीकी, DQAC ज्ञानेंद्र कुमार के साथ
ANM स्कूल की छात्रा, होमी भाभा कैंसर संस्थान की टीम एवं विद्यालय की प्राचार्या मौजूद थीं।

उधर, दूसरी ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र के सभागार में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर मनोज कुमार एवं प्राधिकार के सचिव स्वाति सिंह के मार्गदर्शन में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र के परामर्शदाता अमित कुमार वर्मा ने कहा की हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। अगर युवा अपने खानपान में संतरा, अमरुद, स्ट्रोबेरी, नींबू पानी जैसे फलों और पेयों का नियमित इस्तेमाल करें तो वे तम्बाकू की लत से काफी हद तक बच सकते हैं। डालसा के पैनल अधिवक्ता नंददेव मेहरा ने कानूनी प्रावधानों एवं तंबाकू सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

मौके पर मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र समस्तीपुर के चिकित्सक डॉ नौसद ने कहा की आज विश्वभर में तम्बाकू का सेवन आम हो गया है, बड़े तो बड़े छोटे व युवा वर्ग भी इसके सेवन में शामिल है। जो बहुत ही खतरनाक और जानलेवा है। इसके सेवन से लीवर की बीमारी, फेफड़े, मुंह, जबड़ा, सांस, दांत, गुर्दे, अग्नाशय आदि की बीमारियां और कैंसर रोग हो जाते हैं। तम्बाकू कितना ख़तरनाक है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि तम्बाकू छोड़ने के 20 मिनट के भीतर रक्तचाप और हृदय गति सामान्य हो जाती है। तम्बाकू में निकोटीन पाया जाता है जो कि शरीर में विटामिन सी की मात्रा को खत्म कर देता है। इस कारण भी बार बार तम्बाकू की लत का एहसास होता है।

कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक राजकुमार राय ने किया। मौके पर पीएलवी अनीश आनंद वर्मा एवं डीडीएसी समस्तीपुर के राहुल कुमार, सागर, संजय, सीतेश, कृष्ण मोहन पाठक आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!