विश्व पर्यावरण दिवस : वायुमंडल और वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए करें वृक्षारोपण


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा

समस्तीपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के साथ साथ विभिन्न संगठन, विभागीय कार्यालय एवं स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत करते हुए कम से कम एक-एक पौधे लगाने का संकल्प भी दिलाया गया।

बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के कार्यालय परिसर में उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक श्री चौधरी ने कहा कि वायुमंडल और वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि वृक्ष के माध्यम से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती हैl मौसम को संतुलित बनाए रखने में वृक्ष अहम भूमिका निभाती है। प्रत्येक मनुष्य को साल में कम से कम 5 वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर उत्पाद कार्यालय रोसड़ा में भी वृक्षारोपण किया गया।

मोरदिवा स्कूल में शिक्षकों ने लगाए पेड़
समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरदीवा तथा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसकी जानकारी देते हुए शिक्षक गगन कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर में कई फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए हैं।

इस अवसर पर प्रभारी एचएम मो. जमालउद्दीन की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पेड़ों की संख्या बढ़ाए बिना प्राकृतिक संतुलन संभव नहीं है।  साथ ही कहा कि वर्तमान औद्योगिक विकास के दौर में पेड़-पौधों की संख्या बढ़ाना अति आवश्यक है। मौके पर शिक्षक गगन कुमार, अभिषेक कुमार झा, उज्जवल बसंत, मुकेश कुमार, अनामिका, मुकेश कुमार मंडल, मंजय, रोहित, दीपिका, पन्ना कुमार, सौरभ , गोलू कुमार, दिलखुश कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!