रफ्तार का कहर : दलसिंहसराय के कनैला में स्कार्पियो से कुचलकर किशोर की मौत

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार में जा रही है एक स्कॉर्पियो से कुचलकर 11 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है। घटना गुरुवार की सुबह दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कनैला गांव में हुई है। मृत बच्चे की पहचान कनैला मकदमपुर निवासी प्रमोद राय के 11 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गई है।

घटना को लेकर बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह अनिल अपने घर से दुकान कुछ सामान खरीदने जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार एक स्कार्पियो ने उसे ठोकर मार दी। जिसमें बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।


इधर, घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि बच्चा घर से कुछ दूरी पर स्थित किराना दुकान पर घर का कुछ सामान लाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से उसे ठोकर लग गयी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!