हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, जितवारपुर में शव के साथ किया सड़क जाम


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर में शनिवार की दोपहर जमीनी विवाद में हुई हत्याकांड के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए हैं। भीड़ ने जितवारपुर चांदनी चौक पर शव के साथ सड़क जाम कर दिया है। लोग सड़क पर आगजनी कर रहे हैं। लोग तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए जामस्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है।

यहां बता दें कि शनिवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर में जमीनी विवाद में अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी। इस घटना में ABVP नेता मुलायम सिंह यादव के साथ साथ उसके बहनोई एवं बहनोई के पिता को गोली लग गई थी। इस घटना में जितवारपुर निवासी देवनारायण राय (70वर्ष) की मौत हो गई है। जबकि ABVP नेता एवं उसके बहनोई सुरेंद्र कुमार राय की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर पंचायत भवन के पास घटी है। इस घटना का मुख्य आरोपी जितवारपुर निवासी विकास राय मृतक देवनारायण राय का ही पट्टीदार बताया जाता है। जिसका पंचायत भवन के पास स्थित जमीन पर सीमांकन (आड़ी) को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को इसको लेकर पंचायत भी हुई थी। पंचायत के निर्णय पर शनिवार को उसी जमीन पर नापी के बाद देवनारायण राय एवं उनके पुत्र सुरेंद्र राय आड़ी पर पीलर गड़वा रहे थे। जहां सुरेंद्र राय का शाला कोरबद्धा निवासी मुलायम सिंह यादव (ABVP नेता) भी मौजूद थे।

परिजनों का कहना है कि इसी दौरान विकास राय अपने साथियों के साथ बाइक से आकर इन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। उसने देवनारायण राय के साथ उनके पुत्र सुरेंद्र राय एवं ABVP नेता को गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। देवनारायण राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जख्मी छात्र नेता एवं उसके बहनोई को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!