

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आगामी 14 जून को IMA भवन समस्तीपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। आईएमए समस्तीपुर शाखा के आम बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है। शिवि र में इकट्ठा किये गए रक्त को कैंसर, थैलेसेमिया के मरीज़ , एनेमिक, गर्भवती एवं अन्य ज़रूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जायेगा। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

IMA समस्तीपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ. जीसी कर्ण एवं एवं सचिव डॉ एके आदित्य ने कहा कि जिनकी आयु 18-60 वर्ष के बीच है, और उन्हें मधुमेह, एनीमिया, एचआईभी, हैपेटाइटिस बी आदि बीमारी नहीं है तो वे रक्तदान कर सकते है। एक बार में 350 एमएल रक्त ही लिया जाता है। जिसकी भरपायी शरीर 24 घंटे के अंदर कर लेती है। हर स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। बैठक में आईएमए से जुड़े समस्तीपुर के कई चिकित्सक उपस्थित थे।














