समस्तीपुर में दिनदहाड़े एक घर से नगदी समेत 5 लाख के गहने जेवरात की चोरी


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर में दिनदहाड़े एक घर से नगदी समेत 5 लाख रुपये मूल्य के गहने जेवरात की चोरी हो गयी है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित आरएनएआर  कॉलेज के पीछे श्रीकृष्णापूरी मोहल्ला में घटी है। पीड़ित गृहस्वामी
गिरीन्द्र कुमार मुकेश ने इस घटना की लिखित शिकायत मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई है।


घटना शनिवार की दोपहर की बतायी जाती है। चोरों ने घर के ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने घटना को लेकर बताया कि वे श्रीकृष्णापूरी मोहल्ला में एक किराये के मकान में रहते हैं। शनिवार दिन में करीब 11 बजे से लेकर 4 बजे के बीच वे घर में नहीं थे।

इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। चोरों ने गोदरेज से करीब पांच लाख रुपए मूल्य के जेवरात एवं 10 हजार रुपये नगद चोरी कर ली। वे जब घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ देखकर घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने मुफस्सिल थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!