204 लीटर शराब के साथ 6 तस्करों को पुलिस ने दबोचा, स्कार्पियो जब्त


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है। पुलिस ने 204 लीटर शराब के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास शराब लदी एक स्कार्पियो भी बरामद की गयी है। मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के रहेपुर चौर से बुधवार की रात पुलिस ने इन्हें शराब लदी स्कॉर्पियो के साथ पकड़ा है।

पकड़े गए शराब तस्करों की पहचान अविनाश कुमार, नीतीश कुमार, शिवम कुमार, विकास कुमार, नवनीत कुमार आदि के रूप में की गई है। सभी चकला और धरमपुर गांव के रहने वाले बताये जाते हैं। गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब लायी जा रही है। उसे तस्कर मदुदाबाद के एक शराब तस्कर को डिलीवरी करने वाले हैं। पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर घेराबंदी की। स्कार्पियो को रोका गया, पुलिस को देखते ही बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगे।  जिन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान स्कोर्पियो से 31 लीटर विदेशी शराब व 173 लीटर बियर बरामद की गई। पूछताछ के दौरान इस तस्करी से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिस पर पुलिस काम कर रही है। सभी उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर आये थे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!