विश्व रक्तदाता दिवस पर IMA भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन, 101 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

IMA भवन में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को IMA भवन समस्तीपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय आईएमए के आह्वान पर समस्तीपुर शाखा के द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में आईएमए समस्तीपुर एवं ग्रामीण रक्तदान संघ (अखिल भारतीय पुनर्जागरण संघ द्वारा संचालित स्वयंसेवी संघ) से जुड़े 101 रक्तदाता ऐक्षिक रक्तदान के लिए पंजीकरण करवा कर रक्तदान कर रहे हैं।


इस अवसर पर मौजूद आईएमए अध्यक्ष डॉ जी सी कर्ण, पूर्व विधायक श्री दुर्गा प्रसाद, आईएमए सचिव डॉ ए के आदित्य, कार्यक्रम के संजोयक डॉ यू एस प्रसाद, बिहार आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ डी एस सिंह, समस्तीपुर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ आर एन सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ हेमंत कुमार सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डी के मिश्रा, डॉ अरुण कुमार झा ने संयुक्त रूप से विधिवत् दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर डॉ अमलेंदु कुमार पांडेय, डॉ आलोक कुमार मिश्रा, डॉ सोमेंदु मुखर्जी, डॉ राजेश कुमार झा, डॉ डी पी तिवारी एवं अन्य रक्तदाताओं से करीब 101 यूनिट ब्लड जमा किया। संग्रहित रक्त रेड क्रॉस ब्लड बैंक समस्तीपुर में जमा रहेगा। मीडिया प्रभारी डॉ हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में इकट्ठा किये गए रक्त कैंसर, थैलेसेमिया मरीज़, एनेमिक, गर्ववती एवं अन्य ज़रूरतमंद को उपलब्ध कराये जाएंगे। सभी रक्तदाताओं को IMA के द्वारा स्मारपत्र एवं प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!